ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने कोलकाता से ट्रक में पॉलिथीन भरकर भेजा था जमशेदपुर
जमशेदपुर। पॉलिथीन का अवैध परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकडे जाने पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निदेश पर जेएनएसी की राजस्व टीम ने बुधवार को कोलकाता टाटा डेली सर्विस नामक ट्रांसपोर्ट एजेंसी से एक लाख रुपये जुर्माना वसूला। उक्त ट्रांसपोर्ट कम्पनी के एक ट्रक को कदमा इलाके में पॉलिथीन अनलोड करते हुए संजय कुमार ने सोमवार को पकड़ा था। ट्रक से पकड़ी गयी 78 बोरा पॉलिथीन जब्त करते हुए ट्रांसपोर्टर पर अर्थदंड लगाते हुए राशि वसूल ली गयी है।उक्त ट्रांसपोर्ट कम्पनी के निदेशक ने विशेष पदाधिकारी के समक्ष लिखित हलफनामा भी दिया है कि भविष्य में पॉलीथीन का परिवहन जमशेदपुर में नहीं करेगा। जिस गोदाम से ट्रक पकड़ाया था वह गोदाम एक जन वितरण दुकान का हिस्सा है अतः उक्त जन वितरण दुकानदार पर भी कड़ी कार्रवई हेतु विभाग को लिखा जा रहा है।
Comments are closed.