जमशेदपुर।
शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जिले के एस एस पी कार्यलय में प्रर्दशन किया । और समाधान की मांग को लेकर एस एस पी अनुप टी मैथ्यु के मांग पत्र सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दिनो मानगो के डिमना रोड ओल्ड पुरिलिया रोड एवं जवाहर नगर समेत क्षेत्रो में कई दिनो से लगातार चोरी व डकैती की घटनॉए बढ रही है। इस कारण स्थानिय लोगो मे भय समाप्त हो गया है।
आम आदमी पार्टी के जिला के कप्तान से मांग की है कि रात्री पेट्रोलिंग की व्यवस्था दुरस्त की जाए। और शहर के हर थाना क्षेत्र में पुलिस पब्लिक समन्वय समिती का गठन किया जाए।
इसके अलावे नो इंट्री के समय का कड़ाई से पालन किया जाए। जो भी गाडिया नो इंट्री के समय मे शहर मे घुसती है । उस गाड़ी को तुरतं जब्त किया जाए। ताकि शहर मे बढ रही स़ड़क दुर्घटना को रोका जा सके ।
Comments are closed.