जमशेदपुर।
नृत्यांगन इंस्टिट्यूट ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स , जमशेदपुर के तत्वाधान में बारीडीह स्थित विजया गार्डन केंद्रीय कार्यालय में बच्चों के ग्रीष्म ऋतू अवकाश के अवसर पर कोलकाता से आये बनारस घराना के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक पंडित राकेश मिश्र के निर्देशन में नृत्य प्रशिशुओं के लिए तबले की ताल पर कत्थक के रियाज पर आधारित “रियाज सत्र” का आज दुसरा दिन था I प्रथम दिन के सत्र में तीन ताल की लयकारी , तत्कारों के प्रकार तथा लड़ी और चलन की तकनीकी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी थी I आज दुसरे दिन के सत्र में आमद , टुकरा , तोडा,तिहाई एवं परण एवं अलग अलग तालों की तकनीकी एवं विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी I कल सत्र के अंतिम दिन सभी लयों का पुनाराभ्यास किया जायेगा I
सत्र के प्रारंभ में प्रसिद्ध बोलीवुड अभिनेत्री डॉ रीमा लागू के अकस्मात निधन पर शोक व्यक्त किया गया एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बच्चों ने 2 मिनट का मौन रखा I
आज के अभ्यास सत्र में विन्गशोती दत्ता , श्रेजल चंद्र , सृष्टी सिंह , देवंग्शी , अबीरा सरकार , सिमरन कौर , सयान्तिका , सुप्रीति , तृषा , ताशु , श्रीजा, पूजा पाल , उमा महेश्वरी ,मदन कुमार डे, तरित सरकार , शिंजिनी बोस एवं ओलिविया बिश्वास, ने भाग लिया हारमोनियम पर श्री मनोज कुमार पाण्डेय का संगत रहा I
Comments are closed.