जमशेदपुर-ओल्ड पुरुलिया रोड पर सडकों पर अतिक्रमण के विरुद्ध चला अभियान 

82
AD POST

 

एक घंटे के अभियान में 16 लोगों से बसूला गया 9,200 रूपए का जुर्माना

AD POST

जमशेदपुर। 23 जुलाई

मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा यहाँ की मुख्य सड़कों पर से स्थाई और अस्थायी दोनों प्रकार के अतिक्रमण को दूर करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।  रविवार को यह अभियान ओल्ड पुरुलिया रोड पर आज़ाद नगर थाना और बावनगोडा विद्यालय के बीच चलाया गया।  बारिश के कारण सिर्फ एक घंटे ही चल पाए अभियान में सड़क पर अतिक्रमण करने वाले 16 लोगों से कुल नौ हज़ार दो सौ रूपए जुरमाना बसूल किया गया।  साथ ही उन्हें समझाया गया कि यह शहर उनका है, और  व्यवस्थित रखना उन सबका दायित्व है अतः सड़कों पर से अतिक्रमण स्वतः  हटा लें।  ज्यादातर लोगों ने जुरमाना देने के बावजूद मानगो अक्षेस की इस मुहीम का  समर्थन करते हुए कहा कि मानगो को सुन्दर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए वे सड़कों पर से स्वतः अतिक्रमण हटाने को तैयार हैं।  संजय कुमार ने नागरिकों से अपील की कि जो लोग स्वतः अतिक्रमण हटा लेंगे उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित करते हुए “जिम्मेदार नागरिक” का प्रशस्ति पात्र दिया जायेगा।  परन्तु जो लोग नहीं हटाएंगे उनके अतिक्रमित स्थलों को अक्षेस की तरफ से हटा दिया जायेगा। कहा कि मानगो की सभी प्रमुख सड़कों पर यह अभियान सतत रूप से चलता रहेगा।  आज के अभियान में संजय कुमार के साथ पुलिस निरीक्षक अंजनी तिवारी, सिटी मैनेजर एस रहमान, कनीय अभियंता देवेश कुमार, लेखापाल विजय तिवारी तथा आज़ादनगर थाना के पुलिस बल की सहभागिता रही।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More