जमशेदपुर ।
स्थानीय आर वी एस काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, जमशेदपुर में आयोजित रोजगार मेले का आज दूसरा दिन एवं समापन दिवस है। इस रोजगार मेले का आयोजन झारखण्ड सरकार के उच्च तकनीकि शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सौजन्य से किया जा रहा है। मेले के दूसरे दिन जय बालाजी, टाटा बी एस एस, गोडरेज इंडिया, प्रेरणा ग्रुप, ओमेक आॅटोमेशन, एमको बैट्रीज, वाटर मेलन मैनजमेंट, आनन्द ग्रुप सहित 20 बड़ी कम्पनियों ने हिस्सा लिया। इस मेले के दूसरे दिन 1400 प्रतियागियों ने रजिष्ट्रेशन कराया है। इस मेले के आयोजन का मूल उद्देश्य झरखण्ड के छात्र-छात्राओं को रोजगार देना है। आर वी एस काॅलेज के टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट के प्रो0 सादिक नईम, प्रो0 हरिस कुमार, डाॅ0 विक्रम शर्मा, डाॅ0 एस पी सिंह, प्रो0 सुशांत मोहंती, प्रो0 ठाकुर प्रणव कुमार गोतम प्रो0 जी एस शर्मा, प्रो0 अबीरा दास गुप्ता, श्री शिबाजी बोस, श्री राकेश बिहारी श्री देवजीत साधू एवं अशोक कुमार सिंह आदि मेले के सफल आयोजन में संल्गन रहे। संस्थान के सचिव श्री भरत सिंह कार्यकारी सदस्य श्री शक्ति सिंह एवं प्राचार्य डाॅ0 आर एन गुप्ता पुरी सतर्कता से मेले के आयोजन को सफल बनाने में लगे देखे गए।
Comments are closed.