जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था संस्कार की एक बैठक साकची स्थित जुबली पार्क में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुक्केबाज अरुणा मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में उप मुखिया सुनील गुप्ता उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष बबीता ठाकुर, संचालन सचिव मनोज ठाकुर एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रेस प्रभारी रेखा कुमारी ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुक्केबाज अरुणा मिश्रा के घर से चोरी हुई ” मेडल ” जल्द बरामद नहीं किया गया तो सामाजिक संस्था संस्कार आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी । इसके लिए वरीय आरक्षी अधीक्षक से मिलकर चोर को रिमांड पर लेकर चोरी हुई ” मेडल” को बरामद करने से संबंधित एक मांग पत्र भी सौंपने का निर्णय लिया गया है ।
वहीं दूसरी तरफ वर्तमान में अभिभावक एवं बच्चों के बीच में दूरियां को समाप्त करने के लिए संस्कार जल्द ही प्रशिक्षण शिविर लगाकर अभिभावक एवं बच्चों के बीच में प्रशिक्षण दी जाएगी ताकि अभिभावक एवं बच्चों के बीच दूरियां समाप्त कर अप्रिय घटना पर रोक लग सके । इसके लिए मनोवैज्ञानिक डॉक्टर प्रशिक्षण देंगे ।
बैठक में मुख्य रुप से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुक्केबाज अरुण मिश्रा, उप मुखिया सुनील गुप्ता के अलावे अध्यक्ष बबीता ठाकुर, सचिव मनोज ठाकुर , प्रेस प्रभारी रेखा कुमारी, रितु सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अधिवक्ता कल्पना राय, प्रवीण कुमार सिंह, समाजसेवी, अरविंदर कौर , साधना मिश्रा, सुनीता कर्मकार, रविशंकर प्रसाद, चंदन कुमार भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में एक स्वर में उपस्थित लोगों ने चोरी पर अंकुश लगाने हेतु आंदोलन करने का निर्णय लिया है जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया
Comments are closed.