जमशेदपुर।
सिदगोड़ा थाना अन्तर्गत एग्रीको स्थित अन्तराष्ट्रीय बॉक्सर अरुणा मिश्रा के आवास मे अज्ञात चोरो ने दिन दहाड़े लाखो रुपये का समान चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। चोरो के द्वारा इस घटना को अंजाम मात्र 45 मिनट में दिया गया। वही घटना की सुचना पर स्थानिय पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।वही घटना की सुचना पर एस पी ( सिटी) घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की। आस पास के घरो मे लगे सीसीटीवी कैमरा भी देखा जा रहा है।
इस सबंध मेंअरुणा मिश्रा के पति शिशिर झा ने बताया कि तीन बजकर बीस मीनट में एग्रिको स्थित अपने आवास से किसी काम से अपने पति शिशिर झा के निकले है।वहां से एस एस पी कार्यलय अपने निजी काम से गए थे। एस एस पी कार्यलय से काम करके चार बजकर बीस मिनट में वापस घऱ आ गए। घर अंदर गया देखे कि घर का अलग कमरे रखा हुआ तीनो आलमीरा टुटा हुआ है। और आलमीरा का सारा समान बिखरा हुआ है। उन्होने कहा कि समान कितना का ले गया। उसका आकलन करना मुश्किल है। जिसमे ढाई लाख के कैस के अलावे से पांच से सात लाख गहने और उनके गोल्ड मैडल सहित शामील है। उन्होने कहा कि आंगन जाकर देखा तो घर गली का दरवाजा टुटा पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि अन्तराष्ट्रीय बॉक्सर फिलहाल झारखंड पुलिस मे इस्पेक्टर के पद में योगदान दे रही है।
Comments are closed.