जमशेदपुर। ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक एच राव दक्षिण-पूर्व जोन के नए प्रभारी जीएम बने हैं। दक्षिण-पूर्व जोन के महाप्रबंधक एसएन अग्रवान का शुक्रवार को रेलवे बोर्ड मेंबर स्टाप पद पर तबादला होने से गार्डेनरीच में पद रिक्त था। नए प्रभारी रेल जीएम एच राव लोकोमोटिव वर्क्स के चेयरमैन भी है। 36 वर्षो की नौकरी में एच राव कई महत्वपूर्ण विभाग व पद पर रहने के साथ परिचालन व संरक्षा विषय पर प्रशिक्षण भी लिया है।
Comments are closed.