जमशेदपुर ।
शहर के मानगो क्षेत्र से सटे एनएच 33 का हाल इन दिनों कुछ इस कदर बदहाल है कि आए दिन इस सड़क पर कोई ने कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना का शिकार हो कर असमय काल के गाल में समा रहे हैं। इसी मामले को लेकर मानगो संघर्ष समिति ने अंदोलन की रणनीति तैयार की है । अगामी 6 नवबंर से मानगो के डीमना चौक के पास आमरण अनशन की घोषणा की है। इस बात की जानकारी प्रेस वार्ता कर मानगो संघर्ष समिति के संयोजक विकास सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एन एच 33 को स्तिथी का हाल दिन पर दिन खऱाब होते जा रही है। इसके मरम्मतिकरण के लिए जिला प्रशासन से लेकर परिवहन विभाग को कहां गया है लेकिन इस मामले में प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई इस मामले में कोई कार्रवाई नही की है। उन्होने कहा कि इस मामले को लेकर मानगो संघर्ष समिति अगामी सड़क पर उतरने को बाध्य हैं। उसी के तहत अगामी अगामी तीन नवम्बर को मशाल जूलुस निकाला जायेगा। उसके बाद फिर जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नही लेती है तो मानगो संघर्ष समिति NH-33 पर आमरण अनशन शुरु किया जाएगा।
Comments are closed.