जमशेदपुर।
भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने 61वे वर्षगांठ का समापन समारोह पूरे धूम-धाम से मनाया। ज्ञात है कि 01.09.2017 से 07.09.2017 तक बीमा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे मेगा रैलि , सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता , ग्रामीण स्वस्थ्य शिविर , त्वरित भाषण , ग्राहक सम्मेलन , सेवानिवृत कर्मचारियों के किए निःशुल्क स्वस्थ्य जांच एवं अपने कर्मचारियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इसमे सीट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता मे ग्रुप “ए” मे विश्वदीप दे ग्रुप “बी” मे पीयूष दास ग्रुप “सी” मे अनिरबान बनेर्जी एवं ग्रुप “डी” शिवेश आनंद विजेता रहे , हुडु गाँव मे आयोजित किए गए ग्रामीण स्वस्थ्य शिविर मे सौ से अधिक ग्राम वासी लाभूक हुये इस शिविर मे निःशुल्क जांच एव निःशुल्क दवा दी गयी I
समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन जीवन प्रकाश भवन के सभागार मे किया गया I वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री एम0एम अंसारी ने अपने सम्बोधन मे जीवन बीमा निगम के उपलब्धियां सामाजिक क्रियाकल्प एवं देश के आर्थिक विकास मे निगम के सहभागिता के जानकारी दी I मंच का संचालन श्री मलय चक्रवर्ती ने किया I
Comments are closed.