जमशेदपुर।झारखंड विकास मोर्चा के एक प्रतिनिधि मंडल पार्टी के केंद्रीय महासचिवअभय सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर शहर के ज्वलंत समस्याओं से मिलकर विभन्न मुद्दों पर एक मांग पत्र के साथ साथ अमन शांति के लिए सख्त करवाई की मांग की गई । हमने कहा आज शहर में आए दिन कही न कही कई वारदात हो रहा है । कभी ताला तोड़ के चोरी या कभी हत्या , संगीन अपराध हो रहा है । आम लोंगो में भय का वातावरण है। कब किसके घर मे डकैती हो जाए कब किसके फ्लैट में ताला तोड़ के डकैती हो जाये ,यह आज इस शहर की सबसे बड़ी समस्या बन कर उभरी है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता इन सभी वारदातों से दुखी है और चिंतित है।
हमारी पार्टी आज कुछ बिंदुओं पर सुझाव देने आज आयी है हमारे कार्यकर्ताओं के अध्ययन के बाद यह महसूस हुआ कि अगर प्रशासन द्वारा इन बिंदुओं पर अगर सख्ती से करवाई हो तो इस शहर में हद तक अपराध में अंकुश लगाया जा सकता है।
1.. प्रत्येक बस्तियो में पुलिस के थाना स्तर के पदाधिकारी जाकर हर प्रमुख लोंगो के साथ बैठक कर बस्तियो के हर बिंदुओं पर महीने में एक बार खुलकर चर्चा करें ।
2. बस्तियो में रहनेवाले भाड़ेदार की सूची हर महीने मकान मालिक से सत्य या असत्य सत्यापित हो। क्योकि जो भी अपराधी संगीन अपराध में लिप्त होता है वह अक्सर भाड़ेदार ही होता है।
3. सभी राजनैतिक दल पक्ष हो या बिपक्ष , सभी के वाहनों से ब्लैक फ़िल्म लगे सीसा को सख्ती से उतरवाया जाए। क्योंकि कुछ लोंग पार्टी का झंडा यूज कर काले सीसा का दुरुपयोग करते है।
4. इस शहर में कई वाहनों या मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट को पार्टी कलर में लगाया गया है और पार्टी के सदस्य होने का धौस जमा कर कई गलत कार्यो में लिप्त रहते है और यह एम बी आई कानून एक्ट के खुल्लम खुल्ला उल्लंघन भी है।
5. इस शहर में लाइसेंसी शराब बिक्रेता कितने है और कितने बार के लाइसेंसी शराब बिक्रेता है यह पूरी तरह से पब्लिश्ड हो और इनका समय सारणी का सख्ती से पालन हो क्योकि प्रायः सभी दुकानदार समय का पालन नही करते है।
6. किसी भी सरकारी कार्यक्रम में किसी भी राजनीतिक दल के नेता या कार्यकर्ता उस स्टेज में ना चढ़े क्योकि इससे जनता उसके गलत कार्यो के बिरोध करने या शिकायत करने की हिम्मत जुटा नही पाते है।
7.किसी ब्यक्ति के संगीन अपराध अगर न्यायालय में लंबित है तो उनको सरकारी अंगरक्षक नियुक्त नही किया जाए।
8. युवाओ द्वारा किसी भी धार्मिक उत्सव के समय मोटरसाइकिलों में अपने साइलेंसर से पटाखों की तरह आवाज निकालकर पूरे क्षेत्रों में भय का वातावरण पैदा करते है जिसमे सख्ती से पालन की जरूरत है।
हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंभीरता पूर्वक चिंतन एवं मंथन कर आपसे इन बिंदुओं पर अबिलम्ब सख्ती से कार्रवाई की मांग करती है इस शहर की शांति ब्यवस्था के प्रति हमारी पार्टी पूरी तरह बचनबद्ध है
आप से उम्मीद ही नही पूर्ण बिश्वास है कि हमारे दिए गए सुझाव में सख्ती से एवं कानून के तहत जिला प्रशासन कार्रवाई करेगी। आज के प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के जिलाध्यक्ष बबुआ सिंह, ताराचन्द्र कालिंदी, राहुल सिंह ,,रीना चौधरी, बच्चे लाल भगत, भूषण दीक्षित, सुमित श्रीवास्तव, सुनील सिंह,ऋषिकेश चन्दरबंशी, सुनील सिंह, संगीत शर्मा, गुड्डू सिंह, संगीता शर्मा, कांची लोहार, प्रसंजीत चौधरी, लव सिंह, मणि मोहंती, मोहम्मद दाउद, शैलेन्द्र मिश्रा, रंजन सिंह वत्स , रंजन जायसवाल, सहित सैकड़ो लोंग शामिल थे
Comments are closed.