जमशेदपुर-CRPF ने शौर्य दिवस मनाया

90

जमशेदपुर।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का शौर्य इतिहास हमेशा से समृद्ध रहा है । इस बल का स्वर्णिम इतिहास भी यही दर्शाता है कि इस बल के जवानों ने हमेशा ही अपने प्राणों की परवाह किए बगैर अपने देष को बचाने में अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी है तथा देष को आक्रमणकारी के हमले से हमेशा बचाया है । यही भावना देश के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है जो आज भी अजर-अमर है और करोड़ो लोगों के लिए प्रेरणा-स्त्रोत बना हुआ है ।

‘‘सरदार‘‘ और ‘‘टाक‘‘ पोस्ट का शॉर्य गाथा‘ आज भी जीवन्त है – कि किस तरह पाकिस्तान के इन्फेन्ट्री बिग्रेड द्वारा वर्ष 1965 में भारत के एक बड़े हिस्से पर अपना कब्जा स्थापित करने के नापाक उद्देष्य से दिनांक 09 अपैल, 1965 को पाकिस्तान और भारत के अन्तर्राश्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्र रन आॅफ कच्छ (गुजरात) पर आक्रमण कर दिया जहाँ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की द्वितीय वाहिनी के 4 कंपनियों द्वारा ‘‘सरदार‘‘ और ‘‘टाक‘‘ भारतीय सीमा चैकी का रख-रखाव किया जा रहा था । पाकिस्तान द्वारा किए गए अचानक हमले का मुँहतोड़ जवाब देते हुए के0रि0पु0बल के जवानों द्वारा पूरे अदम्य साहस और वीरता के साथ पाकिस्तान के बड़े हमले को निश्फल किया गया जिसमें उनके 34 सैनिको को मौत के घाट उतारते हुए उनके 04 जीवित सैनिको को बंदी भी बना लिया गया । यह वीरगाथा आज भी के0रि0पु0बल के उन अजय जवानों के बलिदान को जिंदा रखे हुए है कि किस तरह के0रि0पु0बल के जवानों द्वारा पाकिस्तान की बड़ी सेना के विषाल हमले को अपनी साहस से निश्फल कर दिया गया था ।

‘‘सरदार‘‘ और ‘‘टाक‘‘ पोस्ट की लड़ाई सैन्य लड़ाईयों के इतिहास में एक अनोखा उदाहरण है, जहाँ पुलिसकर्मियों की एक छोटी सी टुकड़ी ने विषाल इंफेन्ट्री ब्रिगेड को वापस खदेड़ा था । यह घटना/युद्धक्रम नेतृत्व और वीरता का बेहतरीन उदाहरण है । सरदार पोस्ट की वीरगाथा केरिपुबल के अधिकारियों एवं पुरुशों के लिए प्रेरणा का एक समृद्ध स्त्रोत है । अतः केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा प्रत्येक वर्श 09 अप्रैल को उन वीरों की याद में ‘‘षौर्य दिवस‘‘ के रुप में मनाया जाता है ।

तद्नुसार 09 अप्रैल को शौर्य दिवस मनाते हुए स्टेशन स्तर पर विभिन्न सेरेमोनियल और रेजिमेंटल कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा ग्रुप केन्द्र, केरिपु0बल, जमषेदपुर द्वारा इस दिवस पर ‘‘सरदार‘‘ और ‘‘टाक‘‘ पोस्ट के षौर्य पर बनी फिल्म दिखाई गई व स्कूल के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इसके समापन पर बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया । इस कार्यक्रम में श्रीमति नवनीत कौर, पत्नी श्री हरजिन्दर सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, जमषेदपुर एवं श्रीमती बिजया विष्वास (प्राधानाचार्य डी0डी0यू0एम0 स्कूल) विषेश अतिथि के रुप में उपस्थित थीं । तदोपरांत श्री हरजिन्दर सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा बच्चों को षौर्य दिवस की महत्ता से परिचित कराते हुए उनमें देशप्रेम, सकारात्मक सोच व इस देश के विकास में उनके अहम योगदान के बारे में बताया गया जिससे कि उनका सराहनीय योगदान देष के विकास में काम आए ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More