जमशेदपुर।
भष्ट्राचार निरोधक व्यूरो ने बहारागोड़ा के अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी शंकर राम को रंगेहाथ ढाई हजार रूपए के घुस लेते गिरफ्तार किया गया है।उसकी गिरफ्तारी बहारागोड़ा के रहने वाले संजय कुमार पर शिकायत पर की गई है।
इस सबंध में भष्ट्राचार निरोधक व्यूरो के डी एस पी अमर पाण्डेय ने बताया कि बहारागोड़ा के रहने वाले सियालविदा गांव के रहने वाले संजय कुमार बेरा ने सोनारी स्थित ए सी बी कार्यलय में शिकायत की थी कि बहारागोड़ा अंचल कार्यलय मे राजस्व कर्मी शंकर राम के द्वारा उनकी जमीन को बंदोबस्ती प्रक्रिया शुरु करने के लिए 5 हजार घुस मांगी जा रही है। उस शिकायत की जांच की गई तो उसमे सत्यता पाई गई। सत्यता की जांच के उपरांत एक टीम बनाकर मंगलवार को बहारागोड़ा के अंचल कार्यलय से शंकर राम को 2500 रुपए घुस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया।
Comments are closed.