जमशेदपुर।
उपायुक्त अमित कुमार ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में जिला में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक खुले में शौच से आजादी सप्ताह के आयोजन के सम्बन्ध महत्वपूर्ण दिशा निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए। प्रथम दिन कुल 08 स्वच्छता रथ सांसद/विधायक द्वारा रवाना किए जाएंगे। उपायुक्त ने निदेश देते हुए कहा कि जो ग्राम पंचायतें ODF हो चुकी हैं अथवा होने की कगार पर हैं वहाँ जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन स्वच्छता रथों के माध्यम से किया जाए। स्वच्छता रथों के साथ आयोजन की जा रही जनजागरूकता गतिविधियों के साथ ही नुक्कड़ नाटकों एवं लोक कला जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करने का निदेश उपायुक्त ने दिया।
वही उपायुक्त ने 11 अगस्त को VOs/SHGs की महिलाओं, किशोरी, बालिकाओं तथा आंगनवाड़ी के बालक, बालिकाओं के लिए स्वच्छता की थीम पर आधारित विविध खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन आंगनवाड़ी स्तर पर करने का निदेश पंचायतीराज, महिला, बाल एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दिया गया। इस हेतु उपायुक्त ने बच्चों को हैण्ड-वाश एक्सरसाइज कराने का निदेश दिया तथा विभिन्न विद्यालयों में नल-युक्त बाल्टी/टब स्थापित करने को निदेशित किया। 12 अगस्त को विद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगिता एवं सास्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करने का निदेश उपायुक्त ने दिया।
अन्तर्जिला/अन्तप्र्रखण्ड EXPOSURE VISIT के सम्बन्ध में निदेश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जो ग्राम पंचायत/प्रखण्ड ODF की जा चुके हैं तथा जिन ग्राम पंचायतों को सत्यापित व्क्थ् घोषित किया जा चुका है इन ग्राम पंचायतों में जिले की सभी महिला मुखियाओं का विजिट कराया जाए। इस हेतु अन्तर्जिला एक्सपोजर के ODF 13 अगस्त को राँची जाने का निर्देश अमित कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सम्बन्धी मुद्दों पर उपलब्ध लघु फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री का स्क्रीनिंक प्रखण्ड स्तर पर किया जाए। साथ ही 15 अगस्त के अवसर पर जिला स्तर पर सैनिटेशन चैम्पियन्स को सम्मानित करने का निर्देश श्री कुमार ने दिया।
Comments are closed.