जमशेदपुर। जिला जिला पुलिस ने 50000 का इनामी अपराधी चुन्नू पाड़ैया को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है चुन्नू के अलावे पुलिस ने दो अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया है उनके पास से चार मोबाइल दो देसी पिस्तौल लोगो का चार जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद पुलिस ने किया है चुन्नू पर हाल के दिनों में धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप के लूट का आरोपी है इसके अलावे उड़ीसा में भी इस पर कई मामले दर्ज है इसके अलावा जमशेदपुर के सीमा क्षेत्रों में इसके द्वारा कई लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया था इस कारण जिला पुलिस ने इसपर 50,000 के रखे इस संबंध में ssp अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि की पुलिस को सूचना मिली कि पूरा बांदा थाना अंतर्गत का कासिया बेरा गांव में लूट की घटना को अंजाम देने हेतु तीन अपराधी योजना बना रहे हैं प्राप्त सूचना के आलोक में एक विशेष टीम का गठन करते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु भेजा गया था टीम जैसे ही कसियाबेड़ा पहुंची तो टीम पर अपराध कर्मियों द्वारा गोली चला दिया गया आत्मरक्षा पुलिस टीम के द्वारा भी अपराध कर्मी पर फायरिंग की गई जिससे अपराधकर्मी अपने को कमजोर पाते हुए भागने लगे इस क्रम में तीन के द्वारा भाग रहे तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया सत्यापन की क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी चुन्नू पाड़ैया माधव लोहार सागन माझी के रूप में हुई उनके पास से चार मोबाइल दो देसी पिस्तौल दो खोखा चार जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया है
Comments are closed.