जमशेदपुर।
उपायुक्त अमित कुमार ने पूर्वी सिंहभूम जिले के विकास से संबंधित जिला समन्वय समिति, पेयजल स्वच्छता विभाग अतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना एवं प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित वृहत समिक्षा बैठक की। उक्त बैठक में श्री कुमार ने कहा कि इस बात को सुनिश्चित की जाए कि एक ही परिवार के चार लोगों का नाम शौचालय बनाने के लिए सूची में दर्ज तो नही है। श्री कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) हेतु कार्याशाला का आयोजन किया जाए जिसमें मुखिया, जल सहिया तथा अन्य संबंधित सदस्य मौजूद हो। इस अवसर पर उन्होंने कार्य की धीमी गति पर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि अगर कोई कनिय अभियन्ता प्रखण्ड में नही रहते है उसके बारे में सूचना उपलब्ध कराए उस पर कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियन्ता को निदेश दिया कि शौचालय निमार्ण का कार्य हर हाल में पूर्ण की जाए। श्री कुमार ने पटमदा, बोड़ाम, पोटका के बीडीओ को निदेश दिया कि आप के क्षेत्र में जितने भी शौचालय निर्माण किया जाना है, राशि उपलब्ध है इसकी प्लानिंग कर 2 अक्टूबर से पूर्व कार्य पूर्ण करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सूरज कुमार ने सभी बीडीओ को निदेश दिया कि अपने-अपने प्रखण्ड के सभी टॅब् को कल तक खाता अपडेट करा कर 9 सितम्बर को मीटिंग में उपस्थित होने का निदेश दिया जाए। साथ ही सभी बीडीओ से यह भी कहा कि यदि कोई लाभूक शौचालय का निर्माण स्वयं करवाना चाहते है तो उन्हें निर्माण कार्य कराने दिया जाए उन्हंे 12 हजार रूपये चेक या त्ज्ळै के माध्यम से राशि उपलब्ध करा दी जायेगी। उपायुक्त श्री कुमार ने सभी बीडीओ से कहा कि शौचालय का निर्माण एवं मनरेगा दोनो योजना से से एक ही परिवार में ना बन जाए इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। श्री कुमार ने सभी बीडीओ से यह भी कहा कि यह आप सभी के लिए बहुत ही बड़ा उपलब्धि होगा जब आप अपने प्रखण्ड के पंचायतों को व्क्थ् कर देगें, जिससे वहा के निवासी आपको सदैव याद करेगें। श्री कुमार ने कहा सभी बीडीओ ये न समझे कि यह योजना पेयजल स्वच्छता विभाग की है, यह कार्य सभी बीडीओ का है इस लिए पूरी टीम को लगाएं और कार्य को पूर्ण करें। इस अवसर पर कार्यपालक अभियन्ता द्वारा शौचालय निर्माण हेतु फन्ड ट्रांसफर से संबंधित जानकारी दी गयी साथ ही यह भी सूचना दी गयी कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना हेतु 5 करोड़ की राशि प्राप्त है।
श्री कुमार ने प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण की समिक्षा करते हुए कहा कि स्थलीय जांच कर शौचालय बनाने की स्वीकृति दी जाए तथा जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किये जाए। श्री कुमार ने कहा कि 14 से 20 नवम्बर तक गृह प्रवेश सप्ताह मनाया जाएगा इस लिए जितने भी आवास निर्माण का कार्य चल रहा है वह सितम्बर माह तक लींटर लेवल तक एवं 3117 आवास का निर्माण 2 अक्टूबर से पूर्व करने का निदेश दिया।
श्री कुमार ने इंदिरा आवास, भीमराव अम्बेडकर आवास योजना की भी समिक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कर कार्य समाप्त करें। इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं आदिम जनजातिय पेंशन योेजना, जीयो टैगिंग तथा अन्य योजनाओं की भी समिक्षा की संबंधित पदाधिकारी को एवं बीपीओ को आवश्यक निर्देश दिए।
श्री कुमार ने ग्रामीण बस सेवा के विषय में कहा कि 48 मार्ग चिन्हित किए गये है जो भी बस मालिक इन मार्गों पर अपनी वाहन का परिचालन करना चाहते है उन्हे सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी तथा सरकार की ओर से 15 प्रतिशत राशि की भुगतान पर ऋण भी उपलब्ध कराई जायेगी।
इस अवसर पर श्री कुमार ने सभी बीडीओ से कहा कि नकली शराब का व्यापार कर रहे लोगों को पकड़े तथा उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई करें। तथा यह भी कहा कि विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यदि कही पर ज्यादा संख्या में बीमारी का प्रकोप हो उस जगह पर स्वयं जाकर जानकारी प्राप्त करें इससे लोगों के बीच सरकार एवं प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है। अन्त में उन्होंने व्क्थ् को प्रमुखता देने पर बल दिया एवं कहा कि 11 से 22 सितम्बर तक सरकार के 1000 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में अपने-अपने क्षेत्र की उपलब्धियों को सेमिनार एवं प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रचारित करें जिला स्तर पर 19 सितम्बर को सेमिनार का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त अमित कुमार, उपविकास आयुक्त सूरज कुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीमती उमा महतो, निदेशक एनईपी श्रीमती रंजना मिश्रा, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कनीय अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, बीपीओ उपस्थित थे।
Comments are closed.