चाईबासा-स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के फुटबॉल व खेलकूद का उद्वघाटन मुख्य अथिति प्रदेश अध्यक्ष गिलुआ के हाथों हुआ
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।।
बिरसा सेवा संस्थान करंजो में खेलकूद फुटबाल का प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अथिति प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुआ के हाथों हुआ। भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किये
* समेत मौके पर अन्य अथिति के रूप में जिला अध्यक्ष दिनेश नन्दी,कमाण्डेन्ट पिसी गुप्ता,डीएसपी सकलदेव राम मौजूद रहे।दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।मुख्य अथिति व अन्य अथितियों का स्वागत किया गया।
समापन समारोह 16 जुलाई को होना था पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के समय नहीं होने के कारण प्रतियोगिता को 1 दिन के लिए बढ़ा दी गई है समापन समारोह 17 जुलाई को होगा।
विदित हो कि इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में विशेष अथिति के रूप में अमरीका से आये ग्रामोउथान योजना के ग्लोबल को ऑडिनेटर डॉ हंशमुख साह जी एवम सुश्री रूपल साह जी मौजूद रहकर प्रतिभागियों का मनोबल बढाएंगे। वे भी उद्वघाटन समारोह में मौजूद थे।संचालन मनोज भगेरिया के द्वारा किया गया।
********
स्वागत भाषण अध्यक्ष मनोज भगेरिया ने दिया।
*******
संचालन बासु जी किये।
मौके पर पाप्पू लाला गणेश ताँती।माधव झुंझुंझुंवाला, संजय खिरवाल,विनोद भगेरिया,मनोज भगेरिया,गणेश ताँती,श्रवण मिश्रा,श्री पाठक जी,संजय अखाड़ा,बनमाली मंडल,प्रवीर प्रमाणिक,सूरज यादव,परविंदर,सोनू,सरदार जगजीत सिंह, प्रह्लाद मोहता,ललित नारायण ठाकुर,बीजेपी मीडिया प्रभारी दिनेश यादव,लालनशर्मा,सूर्यनारायण ठाकुर,तीरथ जामदा,मुखिया राजेन्द्र,बीजू, हीरालाल,दशरथ प्रधान,
बुके देकर मुख्य अथिति व विशिष्ट अथितियों का बुके देकर हुआ स्वागत।
Comments are closed.