चाईबासा।08मार्च ।
हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग की पौसेता स्टेशन पर छह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को दस दिनों का ठहराव शुरू हो गया है। इनमें शालीमार-मुंबई कुर्ला, हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात, दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार, टाटा -एलेप्पी, कोरापुट-हावड़ा संबलेश्वरी एवं पुरी-हरिद्वार कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस शामिल है। सभी ट्रेनो 13 मार्च तक अप-डाउन में पौसेता स्टेशन पर ठहराव होगा। दरअसल पौसेता के पास शंकराचार्य का समीज आश्रम है। होली के पूर्व यहां मेला और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होता है।
Prev Post
रांची- पिस्का मोड़ चौक के नामकरण को लेकर उग्र प्रदर्शन, प्रशासन के आश्वासन के बाद हटा जाम
Next Post
Comments are closed.