चाईबासा।
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर आज ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन कोल्हान आयुक्त को सौंपा। ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पत्रकार को समाज का चौथा स्तम्भ कहा जाता है। पत्रकार अपनी जान पर खेलकर समाचारों का संकलन करते हैं। राज्य में आए दिन पत्रकारों की हत्या हो रही है। उनपर जानलेवा हमले हो रहे हैं। हाल ही में गिरीडीह के पत्रकार की हत्या कर उनके शव को पेड़ पर लटका दिया गया। पाकुड़ में एक पत्रकार को बालू माफिया ने बुरी तरह से पीट पीटकर घायल कर दिया। सूबे में नई सरकार बनने के बाद पत्रकारों पर हमले और तेज हुए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि एसोसिएशन पत्रकारों पर होने वाले हमलों की तीव्र निंदा करते हुए राज्य सरकार से मांग करता है कि पत्रकारों पर अबतक हुए हमलों की सरकार उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। इसके अलावा राज्य में अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करे ताकि पत्रकार निर्भीक होकर अपने काम को अंजाम दे सकें। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध कुमार वाजपेयी, प्रदेश महासचिव श्रीनिवास सुमन, प्रदेश प्रवक्ता प्रीतम सिंह भाटिया, कोल्हान अध्यक्ष सुनील पाण्डेय, कोल्हान प्रवक्ता संतोष अग्रवाल सहित कई लोग शामिल थे।
Comments are closed.