चक्रधरपुर।
विधायक दशरथ गागराई ने जिला व अनुश्रवण कमिटि में कई मामला को उठाये। राउरकेला के विभिन्न ITI संस्थानों में ITI की ट्रेनिंग ले चुके छात्रों की छात्रवृत्ति से संबंधित समस्या को आज जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक में प्रमुखता से रखा गया. ऐसी शिकायत मिली थी कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण आईटीआई संस्थानों द्वारा 100 से अधिक छात्रों के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट जब्त किए गए हैं. इस पर जिले के उपायुक्त ने कल्याण पदाधिकारी को कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है. इसके अलावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खूंटपानी में मोमबत्ती की रोशनी में प्रसव किए जाने से संबंधित शिकायत भी की गई. डोभा में डूब कर मरने वाले बच्चों के परिजनों को मुआवजा एवं गलत तरीके से बनाए गए डोभा निर्माण की जांच करने की शिकायत की गई. मनोहरपुर के बिनुवा गांव में एक आदिवासी रैयत से बिना सहमति लिए लघु सिंचाई विभाग द्वारा जबरन जमीन लिए जाने की शिकायत की गई जिस पर 1 महीने के अंदर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
Comments are closed.