जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने फीता काटकर किया कार्यालय का उदघाटन, उदघाटन के बाद नए कार्यालय में हुयी प्रखंड कांग्रेस की बैठक :-
चाईबासा।
झारखण्ड कांग्रेस कमिटी के सम्मानित अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के निर्देश के आलोक में पस्च्मि सिंघभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला में प्रखंड कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन जिला अध्यक्ष सन्नी ने फीता काटकर किया जिसका अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष नारायण सिंह पूर्ती उर्फ़ शीतल पूर्ती ने की. कार्यालय उदघाटन के बाद बैठक की गयी, बैठक में जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने कहा वर्ष 2015 में हम कांग्रेस जन ने कराईकेला और टोकलो में प्रखंड बने इसका मांग किया था. साथ ही कराईकेला में डिग्री कॉलेज और आईटीआई संस्थान खोलने की भी मांग किया था. जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकू ने निर्देश जारी किया है प्रखंड कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को जनहित में इस मांग को लेकर फिर से प्रखंड कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में उस मुद्दा पर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्देश जारी किया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष गोविन्द महतो, जिला महासचिव तुराम बिरुली, जिला सचिव शैली सिंकू, किशन मोर्चा के चेयरमैन छोटा पूर्ति, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सवैयाँ, सोनुआ प्रखंड अध्यक्ष, मंगल मुर्मू, गोइलेक्र के सयोंजक रामेश्वर बहनदा, भगवन देवगम, बसंत तांती, जसपाल गागराई, जयपाल हेम्ब्रोम, अजय मुंडू, सुकलाल होनहागा, हरिचरण हेम्ब्रोम, दुर्गाचरण नाग, शिव कुमार गागराई, मदन मेलगांडी, बिश्राम दिग्गी, उज्जवल गागराई, परसुराम बानरा, रिंकू तांती, बेसरा पूर्ति, फूलसेन जोंको, चंबरू पूर्ति उपस्तिथ थे.
Comments are closed.