*गाडर का ग्रोउटिंग का काम जारी
*****************
*24 गाडर बनकर तैयार
*कुल 30 गाडर बनेगा
चक्रधरपुर(रामगोपाल जेना):
चक्रधरपुर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति में है यही स्पीड रहा आनेवाला समय मे यानी बर्ष 2017 के अंत या बर्ष 2018 का शुभारम्भ में जनता को समर्पित हो सकता है ओवर ब्रिज।ठीका कंपनी त्रिवेणी इंजिकॉन्स के द्वारा तेज गति से कार्य की जा रही है।
30 गाडर में से 24 गाडर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। मार्केट साइड में काम रमज़ान के बाद शुरू होगा।दूसरे छोर में काम आरिवाल का अंतिम चरण में है प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पाल के अनुसार कार्य तेज गति से जारी है।
Comments are closed.