चाईबासा:- एआईएसएम(पत्रकार संघ) की बैठक रविवार को चाईबासा परिसदन में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में एआईएसएम के राष्ट्रीय सचिव श्री पी.के. बाजपेयी शामिल हुए बैठक में मुख्य रुप से पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। कहा गया कि उत्पीड़न के मामले में कानूनी सलाहकार समिति बनेगी। जिसकी शुरुआत चाईबासा जायेगी।बैठक में अधिवक्ता राजा राम गुप्ता के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया ।पत्रकारों पर फर्जी मामलों के लिए कानूनी सलाह और सुझाव पर आधारित समिति पूरे राज्य में बनाई जाएगी.सभी जिलों में अधिवक्ता और सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों को इसमें शामिल किया जाएगा।अब पत्रकारों पर होने वाले फर्जी मामले में कानूनी सलाहकार समिति के सुझाव पर अमल करते हुए ही कार्रवाई की जाएगी.पिछले कुछ दिनों में राज्य में पत्रकारों पर उत्पीड़न के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.इसकी शुरुआत करते हुए अधिवक्ता राजा राम गुप्ता को प्रदेश कानूनी सलाहकार तथा चाईबासा बार एसोसिएशन के अधिवक्ता शरण पान को जिला कमिटी में कानूनी सलाहकार के रूप में शामिल किया किया गया है। वही बैठक में सर्वसम्मति से चाईबासा निवासी पत्रकार रमेश दास को पश्चिमी सिंहभूम जिले का जिला अध्यक्ष चक्रधरपुर के पत्रकार जय कुमार को जिला महासचिव, रामगोपाल जेना को जिला उपाध्यक्ष, आनंद प्रियदर्शी को जिला सचिव, प्रताप प्रमाणिक को चक्रधरपुर अनुमंडल अध्यक्ष ,वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र गुप्ता एवं संतोष कुमार वर्मा को प्रदेश सलाहकार ,सुनील सिन्हा को कोल्हान सचिव, मनोनीत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया, प्रदेश महासचिव श्रीनिवास सुमन , प्रदेश प्रवक्ता सुनील पांडे के अलावा काफी संख्या में पत्रकार गण मौजूद थे धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार अनिल कुमार ने किया।
Comments are closed.