10-10 लाख व शहिदों के परिजन का एक एक सदस्य को नौकरी देने का एलान
चाईबासा ।
राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिमडेगा में पीएलऐफआई उग्रवादियों द्वारा दी गयी घटना को कायरतापूर्ण कार्रवाई करार दिया है.श्री दास ने कहा कि आधी रात को जिस तरह हमारे जवानों नें जिस बहादूरी के साथ उग्रवादियों का सामना किया उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम ही होगा. हमें अपने जवानों पर गर्व है.उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.हम राज्य से उग्रवादियों का खात्मा करके ही दम लेंगे.इस दूख की घड़ी में राज्य सरकार उनके परिजनों के साथ है. सरकार दोनों शहिदों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये सम्मान स्वरूप देगी.साथ ही शहिद परिजनों के एक एक सदस्य को नौकरी भी देने की धोषणा की गई है.श्री दास ने साथ ही यह भी कहा कि शहिद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.साथ ही उनके बचे सेवा काल का सारा सैलरी भी प्रदान की जायेगी.मुख्यमंत्री श्री दास ने गृह विभाग के प्रधान सचिव व डीजीपी को तत्काल घटना स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लेने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कदम उठाने का निर्देश भी दिया गया.
Comments are closed.