चक्रधरपुर।
आनदपुर से अपना गांव गोईराबेड़ा जाने के क्रम में गोईराबेड़ा में ही घर पहुंचने के ठीक पहले जेएमएम कार्यकर्ता मेलन टोपनो के8 गोली मारकर हत्या कर दी गयी।घटना राज करीब 8 बजे की बताई जा रही है कांड में नक्क्सलियों की चर्चा है पर अब तक मामाला साफ नही हुआ है।
घटना की मिली जानकारी के अनुसार मेलन टोपनो बीती रात अपने एक दोस्त के साथ गांव गोईराबेड़ा वापस लौट रहा था।उसके पिछे एक बाइक में उसका दोस्त था पर जैसे ही टोपनो पर गोली चली तो वे भाग निकले।टोपनो के दोस्त ने ही थाना को सूचना दी।
Comments are closed.