चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर स्थित 60 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रांगण में 71वे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य समरोह का आयोजन किया गया! इस मौके पर बटालियन के क़्वार्टर गार्ड पर एक भव्य परेड का आयोजन किया गया l सर्वप्रथम श्री प्रेम चन्द्र गुप्ता कमांडेंट को गार्ड ने सलामी दिया तत्पस्चात श्री गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया और राष्ट्रध्वज को सैल्यूट किया । श्री गुप्ता ने अपने संक्षिप्त भाषण में स्वतंत्रता के महत्व को इंगित करते हुए बताया कि इसको प्राप्त करने मे हमारे देश के अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राण न्योछावर किए थे ।
देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्य रखने के लिए इस बल ने अनेक कुर्बानियाँ दी है और इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है l उन्होने बोला कि देश के भावी भविष्य अर्थात छात्रों में देश प्रेम की भावना को अभी से मजबूत करने के लिए हमें आगे आना चाहिए ।
इसी क्रम में आज बटालियन के सभी अधिकारी एवं जवान ग्राम बोडदा में स्थित ब्लू स्काई इन्गलिश स्कूल के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए । जहाँ पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति के गीतो से वहां उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया साथ ही साथ बच्चों ने हैरतअंगेज करतब से सभी को अचम्भित और स्तब्ध कर दिया । बच्चों को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने बताया कि आप सभी भारत देश के भविष्य हैं । आप सभी खूब मन लगाकर पढ़े और अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें । देश मे सक्रिय विघटनकारी तत्वों को देश में हावी नही होने दें । देश के विकास में योगदान दे और भारत को शक्तिशाली बनाने में शामिल हों ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज बटालियन मुख्यालय में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
Comments are closed.