डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
चाईबासा:-चाईबासा पुलिस ने विगत 10 अगस्त को मझारी के जांगीबुरु जंगल मैं बीएसएफ जवान शिशिर पाठ पिंगुवा हत्याकांड में शामिल व 30 आपराधिक मामलों में संलिप्त कुख्यात अपराधी देव कुमार बिरुली सहित तीन लोगों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।गुरुवार को मुफस्सिल थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधकर्मी देव कुमार बिरुली की गिरफ्तारी सिंहपोखरिया के समीप कुंदुबेड़ा स्थित पहाड़ से गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात्रि 8:30 बजे की गई। देव कुमार बिरुली अन्य अपराधकर्मी साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बना रहा था। गिरफ्तारी के दौरान देव कुमार बिरुली के साथ-साथ झीकपानी निवासी यादव सवैया व नौंदा सवैया को गिरफ्तार किया गया ।वही मौके से लक्ष्मण सवैया, मंगल सोय व लादू सवैया पुलिस को देख कर फरार हो गए। गिरफ्तारी के दौरान अपराध कर्मियों के पास से देसी कट्टा ,गोली, मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किए गए सभी अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ।डीएसपी मुख्यालय श्री सोय ने बताया कि कुख्यात अपराध कर्मी देव कुमार बिरुली के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम ,सरायकेला-खरसांवा जिले के अलावा उड़ीसा के विभिन्न थानों में हत्या लूट चोरी व अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अशोक प्रियदर्शी मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह मौजूद थे। गौरतलब है कि चाईबासा पुलिस BSF हत्याकांड के आरोपी देव कुमार बिरुली को विगत 9 माह से गिरफ्तारी के लिए काफीप्रयासरत थी।
Next Post
Comments are closed.