चतरा- पुलिस ने राहगीरों को पिलाया शर्बत – पानी , गर्मी से मिली राहत

123

प्रतापपुर (चतरा) भीषण गर्मी को देखते हुए रविवार को प्रतापपुर पुलिस थाना परिसर के सामने स्टॉल लगाकर राहगीरों को शरबत पानी पिलाया ! बर्फ डाला हुआ ठंढा पानी तथा रसना मिला चीनी के शरबत पी कर राहगीरों ने गर्मी से राहत की सांस ली ! शरबत पानी पिलाने मे थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक , एस आई अनिश्वर सिह , सुखदेव भगत तथा जिला बल के जवान नवीन कुमार सिह पुरे दिन लगे रहे ! बताया जाता है कि रविवार को प्रतापपुर प्रखण्ड कार्यालय के समिप साप्ताहिक हाट बाजार लगता है ! इस दिन यहॉ खरिदारी के लिए प्रखण्ड के विभिन्न गॉवों से हजारो लोग आते हैं ! चौक के समिप थाना भवन होने के कारण इस रास्ते से लोगो का आना जाना काफी रहता है ! ऐसे यहॉ करीब एक माह पूर्व से ही प्याऊ की व्यवस्था की गई है ! लेकिन रविवार को भीषण गर्मी को देखते हुए शरबत पानी की विशेष व्यवस्था की गई । कई बुद्धिजीवियों ने पुलिस के इस कार्य की काफी सराहना की है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More