चतरा।
बेहतर और हँसमुख अंदाज में खेलते हुए चतरा के राजकुमार ने सोनी टीवी पर प्रसारित “कौन बनेगा करोड़पति” में 12,50000 रु जीते । राजकुमार की इस उपलब्धि पर चतरा के लोग गौरान्वित महसूस कर रहे हैं । कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 9 में हॉट सीट पर बैठने वाले राजकुमार झारखण्ड के इकलौते प्रतिभागी हैं । गेम के प्रारंभ से ही राजकुमार हावी रहे …शुरुआत में एक दो जगह वे अटके भी । परन्तु समय रहते उन्होंने खुद को संभाल लिया । पूरे खेल के दौरान राजकुमार खिलखिलाते रहे , इस दौरान उनका साथ उनकी धर्मपत्नी श्रेया भी देती रही(खिलखिलाने में) । राजकुमार के हंसमुख स्वभाव से यंगरी यंग मैन अमिताभ काफी प्रसन्न लगे ।
Comments are closed.