चक्रधऱपुर-रनिंग स्टार क्लब इटोर के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन, 143 बिंदास ग्रुप जयपुर बना बिजेता.
चक्रधरपुर ।
रनिंग स्टार क्लब इटोर द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में का फाइनल मैच का समापन हुआ, जिसमे 143 बिंदास ग्रुप जयपुर बनाम उरावं सरना कमिटी के बिच मुकाबला हुआ, जिसमे 143 बिंदास ग्रुप जयपुर पेनाल्टी में 1 गोल से बिजेता रहा, बिजेता टीम को प्रथम पुरुस्कार के रूप 7000 एंव खस्सी दिया गया, उपबिजेता टीम को पुरस्कार के रूप ४५०० एंव खस्सी दिया गया, मुख्य अतिथि के रूप जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकू की अनुपस्थिति में चक्रधरपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सेलाय मुंडा के हाथो से बिजेता टीम को पुरुस्कार दिया गया. मौके पर पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष जय जगन्नाथ प्रधान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविन्द महतो, जिला महासचिव अंसार अहमद, प्रखंड कांग्रेस कमिटी बंदगाँव के अध्यक्ष शीतल पूर्ती, सोनुआ प्रखंड अध्यक्ष मंगल मुर्मू, कमिटी के पूर्ण चन्द्र खलखो, बिनय प्रधान, मनोज कोया, छोटे लाल गागराई उपस्थित थे.
Comments are closed.