चक्रधरपुर।
कराईकेला थाना क्षेत्र के टोल कोरा गांव और आसपास के हजारों ग्रामीणों ने परम्परिक हथियारों से लैस होकर थाना का घेराव करने आ धमके। ग्रामीणों ने पुलिस से जमकर बहसबाजी की। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की ओर से 2 राउंड फायरिंग भी हुई, पर भीड़ टस से मस नहीं हुई। ग्रामीण जातिसूचक शब्द और ग्रामीणों पर कुत्ते छोड़े जाने से नाराज थे।ग्रामीणों ने लिखित रूप से जानकारी दी गई है। उसके अनुसार कराईकेला थाना प्रभारी गौत्तम कुमार और पुलिस तोलकोरा गांव आए और आदिवासी के नाम से जातिसूचक गाली दी साथ ही ग्रामीणों पर कुत्ता को भी छोड़ दिया। पुलिस के कुत्ते के काटने से कई ग्रामीण जख्मी हो गये।जख्मी होने वालों में साउ सोय, हर सिंह मुंडा, मौसा मुंडा, प्यारी मुंडा, कैरी मुंडा, नॉरी मुंडा, रंजित सोय, मरियम सोनी समेत दर्जनों शामिल हैं। जिसमें कई महिलाएं को भी कुत्ते ने काट लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने बैठक के बाद कराईकेला थाना घेराव करने का फैसला किया। इसके बाद विभिन्न वाहनों में लदकर हजारों की संख्या में कराईकेला थाना आए। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण थाना को घेरे हुए थे। पुलिस के हाथ-पांव फूल रहे हैं।
Comments are closed.