गोड्डा ।
महागामा थाना के भांजपुर गांव में मंगलवार को सौतेली मां का खौफनाक रूप एक बार फिर देखने को मिला. भांजपुर गांव की नूरजहां खातून ने सौतेली बेटी सलीमा खातून का गला घोंट कर जान ले ली. घटना के बाद हत्यारिन सौतेली मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नूरजहां जहूर अंसारी से तीसरी पत्नी के रूप में ब्याही गयी थी. तीन साल पहले मृत बच्ची सलीमा की माँ आइसा खातून की मौत के बाद साली काएना खातून से जहूर ने शादी की थी. एक साल बाद काएना को तलाक देकर नूरजहां से निकाह किया था. जहूर गाजियाबाद में रह कर मजदूरी कर रहा है. नूरजहाँ लगातार सलीमा से जलती थी और उसे ठिकाने लगाने का प्रयास करती थी. मंगलवार को उसने योजनाबद्ध तरीके से बच्ची की गला दबा कर हत्या कर दी.
