गुमला। गुमला पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर व उसके सहयोगी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गुमला घागरा व लोहरदगा के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके एरिया कमांडर की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के क्रम में बुधवार को घागरा के बंसरी गांव के समीप दो युवकों को खदेड़ कर पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला की एक संजय महतो उर्फ संजय टाईगर और दूसरा सहयोगी के रुप में लातेहार निवासी उपेंद्र यादव है। जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। इनके पास से राइफल, जिंदा गोली, मोटरसाइकिल व अन्य समान बरामद हुआ है। मालूम हो की पिछले 4 माह से गुमला, घाघरा में घटित कई कांडों में संजय टाइगर शामिल रहा है और संजय के खिलाफ अलग-अलग थाना में 4 मामले दर्ज हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ भूपेंद्र रावत थाना प्रभारी घाघरा सुदामा चौधरी मौजूद थे।
Comments are closed.