गुमला- दो ट्रको की हुई टक्कर

65
AD POST

गुमला ।

AD POST

कामडारा थाना सीमांत पर आज करीब दस बजे दो मालवाहक ट्रकों के आमने सामन टकरा गई । जिसमे दोनों ट्रको के चालक बाल बाल मौत के मुह में जाने से बच गए । वही घटना के बाद बसिया तोरपा सिमडेगा स्टेट हाइवे रोड़ करीब एक घंटा जाम रहा । जिससे रांची सिमडेगा जाने वाले यात्रियों} को काफी दिक्कत हुई । जानकारी के बाद बसिया थाना के मुक्ति नारायण सिंह ने पहुँच कर फसी गाड़ियों को निकलवाया तब जा के सड़क खाली हुई । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ट्रकें तेज रफ्तार से थी और मोड़ जे पास टकरा गई । जिसमे स्टील लोहा लदा था । दोनों चालको ने शराब पी रखी थीं । इस घटना पर थाना ने मामला दर्ज कर अन्य कारणों पर जांच कर रही है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More