।
गिरिडीह 9 अप्रैल (हि०स०) सैन्ट्रल कोल फिल्ड लि० बनियाडीह गिरिड़ीह इकाई क्षेत्र में सोमवार को भू धंसान की घटना के बाद कई ग्रामीणो ने घर छोड़कर मैदान में डेरा जमा लिया है। बताया गया कि आज सुबह सात आठ बजे के करीब एक जोरदार आवाज हुई और इसके साथ ही मुफसिल थाना क्षेत्र के अगदोनी र्खुद गॉव में दो से तीन फीट जमीन निचे धँस गयी। भू०धसान की घटना से एक और जहा अगदोनी -बदडीहा मुव्य सड़क लगभग तीन सौ फिट क्षतिग्रस्त हो गयी वही दहशतजदा प्रभावित गजनी देवी, दिनेस मोहली, नारायण मोहली, सोनिया देवी व अन्य ग्रमीणो ने अपने घरों को छोड़कर खुले आसमान के निचे डेरा जमा लिया हैा घटना के बाद सीसीएल के अधिकारी और मुफसिल पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी प्राप्त की
