वजीरगंज (गय़ा )।
वजीरगंज मॆं गत दिनों चोरी की बैटरी खरीदने का आरोप लगाकर दबंगों ने दुकान से उठाकर बँधक बनाकर बुरी तरह पिटायी करने के मामले मॆं गया चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों एवं पिंटू अपने परिजनों के साथ गया एस एस पी गरिमा मलिक से मुलाकात की थी । एस पी गरिमा मलिक ने दोषीयों को जाँच के बाद गिरफ्तार करने का आदेश वजीरगंज डी एस पी अभिजीत कुमार को दी गई है ।लेकिन अभी तक वजीरगंज डी एस पी अभिजित कुमार द्वारा किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया गया है ।इधर दोषी व्यक्ति के द्वारा बस के मालिक से बैटरी चोरी का झूठा काउंटर केस कराकर कम्प्रोमाइज करने का खेल जारी है ।
अब देखना है एस एस पी गरिमा मलिक के शासन मॆं दोषी को सजा मिलती है या दवंगो को पैसे व पैरवी के बल पर केस को यहीं ख़त्म हो जाता है !इस मामले पर वजीरगंज व्यवसायी संघ के शम्भू शरण शर्मा ,मनोज कुमार सेठ ,धर्मेंद्र कुमार सेठ आदि सदस्यों ने दोषी अभियुक्त को अविलम्ब गिरफ्तार करने की माँग एस पी गय़ा से की है ।
Comments are closed.