14 हैज 82 मुनेश के घर पर जेसीबी चलाती पुलिस
14 हैज 83 घर बाहर रखा गया घरेलु समान
चौपारण – प्रखंड के ग्राम पंचायत गोविंदपुर के ग्राम भटबिगहा निवासी मुनेश fcयादव के घर पुलिस ने बुधवार को कुड़की जप्ती की कार्रवाई किया. मुनेश कोडरमा कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष शंकर यादव हत्या कांड का मुख्य आरोपी है. मुनेश के पिता नाथो यादव शंकर यादव पर गोली चलाकर घायल करने के आरोप में जेल का हवा खा रहे है. जब कि उक्त कांड का मुख्य आरोपी मुनेश यादव घटना के बाद से फरार है. मुनेश के धर पकड़ के लिए तीन माह के दौरान पुलिस ने दर्जनों ठिकाने पर छापामारी कर चुकी थी. पर वह पुलिस के गिरफ्त में नही आया था.
दोनो के बीच 10 वर्षो में चल रहा था माइंस के लेकर विवाद – झुमरी तिलैया निवासी शंकर यादव एवं भटबिगहा निकास नाथो यादव के बीच पिछले 10 वर्षों से माइंस को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर शंकर एवं नाथो के परिजनों के बीच कई बार खूनी संघर्ष की घटना हो चुकी है. तीन माह पूर्व भी शंकर यादव को गोली मारकर जानलेवा हमला किया गया था. घटना में घायल शंकर 15 दिनों तक जीवन और मौत के रांची के मेडिका अस्पताल में भरती रहा. उसके बाद मौत के मुंह से निकला शंकर यादव घर लौट कर अपना काम काज करने लगे थे. इसी के क्रम में शंकर यादव मंगलवार को अपने माइंस को देखकर लौट रहे थे. कि उन्हें रास्ते मे बम ब्लास्ट कर गाड़ी सहित उड़ा दिया गया.
पुलिस कर रही है कैम्प – घटना के बाद कोडरमा एवं हजारीबाग पुलिस ढाब थाम के पूरे क्षेत्र में कैंप किये हुए है. पुलिस ने मुख्य आरोपी मुनेश यादव के घर को कुड़की कर सारा सम्मान को थाना ले आई है. एवं उनके घर को पुरी तरह से नहस तहस कर दिया गया है.
Comments are closed.