सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (125) की बेहतरीन शतकीय पारी और रोहित शर्मा (78) और महेंद्र सिंह धोनी (63) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अपने दूसरे मैच में गुरुवार को श्रीलंका के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा है.
टॉस हारकर द ओवल मैदान पर बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 321 रन बनाने में सफल रही.
रोहित और धवन की सलामी जोड़ी ने उसे शानदार शुरुआत दी, जिसका फायदा अंत में पूर्व कप्तान धोनी ने खूब उठाया और तेजी से रन बटोरे. कप्तान विराट कोहली के बिना खाता खोले और युवराज सिंह के सात रन बनाकर आउट हो जाने के बाद इस बार पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उतारा गया.
धोनी ने अपने अंदाज में पारी खेली और अर्धशतक भी पूरा किया. उन्होंने 52 गेंद पर 63 रनों की पारी खेली और आख़िरी ओवर में तेज़ रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए. धोनी ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे. *एक बार फिर धोनी के छक्के चर्चा में रहे.बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के बाहर और घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं. धोनी ने ODI में 288 मैचों की 250 पारियों में 206 छक्के जड़े हैं. जिसमें वे 68 बार नॉट आउट रहे और 51.02 की औसत से 9338 रन बनाए हैं*
इस लिस्ट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी 351 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं. श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 270 छक्कों के साथ दूसरे नंबर , वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 238 छक्कों के साथ तीसरे नंबर और 206 छक्कों के साथ भारत के महेंद्र सिंह धोनी चौथे नंबर पर हैं.
बता दें कि इस फेहरिस्त में दूसरे खिलाड़ी युवराज सिंह हैं. 298 मैचों में युवराज ने 154 छक्के जड़े हैं.बता दें कि हालांकि कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच चुने गए युवराज सिंह आज कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी पवेलियन लौट गए.
रोहित और धवन की जोड़ी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को शुरू से विकेट के लिए तरसा दिया था. इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की. इस जोड़ी ने श्रीलंकाई गेंदबाजी को पूरी तरह से बेअसर कर दिया.
Comments are closed.