अमीत मिश्रा,जमशेदपुर,17 सितंबर
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में 17 सितबंर को बालीगुमा के पास एक नाली मे युवक का शव बरामद के मामले में जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं। पुलिस के अनुसार बरामद शव प्रशांतो चटर्जी का था।और उसकी हत्या उसके छोट दमाद ने ही अपने मित्रो के साथ मिलकर बदला लेने के उद्देश्य से डिमना रोड ले जाकर अपने कुछ साथियो के साथ मिलकर कुल्हाङी से बार कर हत्या कर दी थी.पुलिस ने घटना स्थल से ही कुल्हाङी को बरामद कर लिया था।
इस सबंध में ग्रामीण एस पी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने प्रेस काम्फ्रेंस कर जानकारी दी ।उन्होने कहा कि प्रशांतो बनर्जी अपने पुरे परिवार के साथ साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह के बगान एरिया में रहते थे उनकी दो बेटियाँ थी दोनो ने प्रेम विवाह किया था. छोटी वाली बेटी का विवाह छोटु सिहं से हुआ था। छोटु सिहं शादी के बाद प्रशांतो की बेटी के साथ मारपीट करता था ।इस घटना से परेशान प्रशांतो ने दुसरी बेटी की शादी दो माह पुर्व झाङग्राम में करवा दिया था। इस बात से छोटु सिहं काफी परेशान रहता था ।ग्रामीण एस पी ने कहा कि 16 सितबंर को प्रशांतो के मकान मालिक छोटे भाई राजेश ठाकुर ने मकान दिखाने के बहाने एम जी एम थाना क्षेत्र के बालीगुमा ले गया और वहाँ पर राजेश ठाकुर के साथ मिलकर छोटु सिहं और लंबा बाल व्यक्ति के साथ कुल्हाङी से मारकर प्रशातो की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपान के उद्देश्य से नाली मे शव के फेक कर सभी फरार हो गए।
ग्रामीण एस पी ने बताया कि इस मामले में राजेश ठाकुर की गिरफ्फतारी हो चुकी है और बाकी की गिरफ्फतारी के लिए छापामारी चल रही है।
Comments are closed.