उप राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायुडू होंगे वैश्विक शिखर महासम्मेलन -२०१७ के मुख्य अतिथि

63
AD POST
 कौशक घोष चौधरी
शिर्डी।
श्री साईं बाबा संसथान विश्वस्त व्यवस्था , शिर्डी के तत्वाधान में दिनांक 23 दिसंबर को सम्पूर्ण विश्व में स्थापित प्रतिष्ठित साईं बाबा मंदिरों के ट्रस्टी की वैश्विक शिखर महासम्मेलन -२०१७ का आयोजन शिर्डी में किया जायेगा I ज्ञात है की गत वर्ष के महासम्मलेन में विश्व के करीब 3000 ट्रस्टी ने भाग लिया था I संसथान को उम्मीद है इस वर्ष के महासम्मलेन में सपूर्ण विश्व के करीब 8000 प्रतिष्ठित मंदिरों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है I इस वर्ष के वैश्विक शिखर सम्मेलन संसथान के अध्यक्ष डॉ० सुरेश काशीनाथ हावरे के अगुवाई में संसथान की एक प्रतिनिधिमंडल ने देश के उप – राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायुडू से औपचारिक मुलाकात की इस मुलाकात में उप-राष्ट्रपति जी को वैश्विक शिखर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया जिसे उप-राष्ट्रपति जी ने सहश्र स्वीकार कर लिया I

AD POST

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More