पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष बिजेंद्र साहु के नेतृत्व में टेल्को आजाद मार्केट में चीन द्वारा की गई क्रूरता पूर्वक हमारे जवानों पर किए गए हमले में शहीद जवानों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. जिसमें उपस्थित सदस्यों ने कैंडल जला कर तस्वीर के सामने श्रद्धांजली अर्पित की. जिसके बाद चीन और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. साथ ही ऐसे देशों के खिलाफ प्रधानमंत्री से चुप्पी तोड़ बदला लेने की मांग उठी. और कहा गया कि इस घड़ी में पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है. सरकार को बिना देरी किए इसपर करवाई करनी चाहिए.
साथ ही मांग की गयी कि शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए.
अंत में दो मिनट का मौन रखा गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
मौके पर चंद्रभान सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव रंजन,रंजन पाण्डे, पवन तिवारी, पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष बिजेंद्र साहु, गोपाल यादव, मिंटू हेम्ब्रम, आमिर सोहेल, देवाशीष घोष, जगदीश महतो, विमलेश कुमार, अमित कुमार, दिनेश सिंह, रोहित पाल, सहित कई लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.