लेडी “बिग बुल” सीमा जैन के शेयर बाजार अनुभव से मिलेगा युवाओं को फायदा।

871

130 करोड़ जनसंख्या वाला देश भारत दुनिया के साथ उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है खासकर यहां के युवा बीते कुछ सालों में मोबाइल टेक्नोलॉजी के ज्यादा प्रयोग से देश दुनिया की जानकारी और उन्हें हर क्षेत्र में जागरूक किया है और आज के जरूरतों के हिसाब और हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को देखकर लोग शॉर्टकट तरीके से जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं और उन्हें यह बात पता है कि आज के समय में निवेश बहुत जरूरी है जिससे उन्हें आगे आने वाले समय में उस निवेश का भारी फायदा मिल सके और शेयर बाजार इन युवाओं के लिए एकदम सही जगह है परंतु इसके लिए सही ज्ञान का होना बहुत जरूरी है।

सीमा जैन एक ऐसी उद्यमी महिला है जो कर्मठ शिक्षित और शेयर बाजार के बारे में गहराई तक जानकारी रखती हैं सीमा जैन एक आईआईटियन महिला है साथ ही वर्तमान में शेयर बाजार की शोध विश्लेषक है स्टॉक प्रो की संस्थापक और मुख्य सलाहकार होने के साथ-साथ सीमा जैन सभी लोगों तक स्टॉक मार्केट की जानकारी पहुंचाना चाहती हैं जिससे आज की युवा पीढ़ियों को शेयर बाजार का सही ज्ञान हो और वह अपना निवेश कैसे सही जगह करें यह उन्हें अच्छे से मालूम हो।

सीमा जैन कहती है कि स्टॉक मार्केट के बारे में हर बारीक से बारीक चीजों की जानकारी रखना जरूरी है साथ ही धैर्य और मार्केट को समझना भी उतना ही जरूरी है सीमा जैन जो शेयर बाजार मार्केट स्ट्रेटजी से भली-भांति अवगत है। वह चाहती उनके इस अनुभव और ज्ञान से भारी संख्या में लोग शेयर बाजार को समझें और सीमा जैन इसमें काफी लोगों की मदद करना चाहती हैं।

डॉक्टर सीमा जैन ने भी अपने शुरुआती जीवन में कई अहम फैसले लिए उन्हें खुद पर विश्वास था कैसे जीवन में अकेले रहकर भी लड़ा जाता है या उन्हें बखूबी पता था एक समय की बात है जब सीमा जैन ने आईआईटी आकर लोगों से यह ताना सुना कि‌ – यह लड़की काफी कमजोर है पता नहीं कैसे यहां सरवाइव कर पाएंगी? लेकिन काबिलियत और उनकी मेहनत से उन्होंने आईआईटी अच्छे ग्रेड से पास आउट किया। सीमा जैन उन महिलाओं में से है जिन्होंने कभी झुकना नहीं सीखा, हालात से कभी हार नहीं माना, शायद इसी वजह से आज वह एक सफल महिला के रूप में देश भर की महिलाओं के लिए एक अनोखा उदाहरण है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More