JAMSHEDPUR
राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कॉंग्रेस कमेटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कॉंग्रेस के प्रवक्ता डॉ अजय कुमार जी उपस्थित हुए. डॉ अजय कुमार ने कहा कि पिछले 1 वर्ष से ज्यादा का समय हो गया है पूरे देश में कोरोना ने अपना कहर बरपाया है. आज पूरे देश में ब्लड की कमी हो रही है.
इस अवसर पर आज युवा कॉंग्रेस ने सादगी के साथ राहुल जी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है, इसके लिए युवा कॉंग्रेस बधाई के पात्र हैं.
प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह ने कहा कि आज युवा कॉंग्रेस आम लोगों की ब्लड की कमी से हो रही परेशानी को देखते हुए य़ह निर्णय लिया है, साथ ही अन्य सामाजिक संस्थाओं से निवेदन करती है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कराए जिससे आमलोगों की समस्याओं का समाधान हो सके.
जिलाध्यक्ष संजीव रंजन ने कहा कि इस साल राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर जिला मे अनाज वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिससे राहुल जी का आम आदमी के मदद के सपनों को पूरा करना है. आज जितने भी लोगों ने रक्तदान किया है वह बधाई के पात्र हैं. क्योंकि आज के समय में रक्तदान करना बहुत बड़ी बात है. क्योंकि लोग वैक्सीनेशन के बाद रक्तदान करने को लेकर असमंजस की स्थिति में है. किन्तु आज जितने भी लोगों ने रक्तदान किया है वो उनलोगों के प्रेरणास्रोत है.
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, समन्वय समिति के सदस्य अशोक चौधरी, रामाश्रय प्रसाद, असंगठित कामगार प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, कोल्हान प्रवक्ता राकेश तिवारी, महिला नेत्री उषा सिंह, महिला जिलाध्यक्ष उषा यादव, युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह, यूथ इंटक के राष्ट्रीय महासचिव नीतेश राज, युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव रंजन, यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष अभिनंदन सिंह, आशीष मुखी,पवन तिवारी, गोपाल यादव, प्रशांत चौधरी, संकल्प संस्था के अध्यक्ष सुनील प्रसाद, सुशील तिवारी, प्रवक्ता अमित कुमार, देवाशीष घोष, मों नौशाद,रोहित सिंह, पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष बिजेंद्र साहू, मिंटू हेम्ब्रम, रंजीत राउत, दिनेश सिंह, नंदलाल प्रसाद, रोहित पाल, सहित कई लोग शामिल हुए.
Comments are closed.