जमशेदपुर।
भाजपा गोलमुरी मंडल द्वारा पतांजलि योग समिति जमशेदपुर के सहयोग से भाजपा कार्यालय गोलमुरी में चलाये जा रहे 8 दिवसीय योग-ध्यान शिविर का समापन आज हुवा।योग-ध्यान शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता दिनेश कुमार ने योग गुरु कृष्ण कुमार,अध्यात्म गुरु एस पी सिंह,योग सहयोगी चंद्रशेखर जी और बिहारी लाल जी को शॉल ओढ़ा कर और स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया,योग शिविर को संबोधित करते हुवे भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहाँ की योग ध्यान मनुष्य के इच्छा शक्ति को प्रबल करता है साथ की अध्यात्म आत्मिक शांति प्रदान करता है,योग आज के ब्यस्त जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है एक घंटे योग करने से पुरे दिन शारीर चुस्त दुरुस्त रहता है,कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे योग गुरु कृष्ण कुमार जी ने कहाँ की बाबा रामदेव जी पद चिन्ह पर चलते हुवे योग एवम् ध्यान के माध्यम से पुरे विश्व में शांति और सौहाद्र का अलख जगाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राना ने की।
योग शिविर में मुख्य रूप से दिनेश कुमार,प्रोबिर चटर्जी राणा,अमरजीत सिंह राजा,बंटी अग्रवाल,अशोक सामंता,राकेश राव,रणजीत गुप्ता,रणजीत सिंह,सतीश कुमार सिंह,कपिल कुमार,संतोष साहू,कमल गुप्ता,अमिश अग्रवाल,लक्ष्मण बेहरा,सुरेन्द्र सिंह शिंदे,अशोक कुमार शर्मा,उत्तम चौधरी,प्रसान्त साहू,हेमंत अग्रवाल,मदन साहू,राणा प्रताप सिंह,डब्लू संतोष आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.