रेल समाचार।
यात्रियों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए वही दक्षिण पूर्व रेलवे (SOUTH EASTERN RAILWAY) ने (गाड़ी संख्या 28181-28182) टाटा –कटिहार- टाटा एक्सप्रेस को (28181/28182 Tatanagar-Katihar-Tatanagar Express) सप्ताह में दो दिन की जगह तीन चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ( SOUTH EASTERN RAILWAY)ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 28181 टाटा- कटिहार एक्सप्रेस ( TRAIN NO- 28181 Tatanagar-Katihar Express)ट्रेन सप्ताह में तीन रविवार ,बुधवार और शनिवार को टाटानगर(TATANAGAR) से चला करेगी। जबकि गाड़ी संख्य 28182 कटिहार –टाटा एक्सप्रेस (28182 Katihar – Tatanagar Express) सोमवार ,मंगलवार और शुक्रवार को कटिहार (KATIHAR ) से चला करेगी। वही यह 17 अप्रैल से टाटानगर (TATANAGAR) से और 19 अप्रैल को कटिहार(KATIHAR) से चलेगी।
Comments are closed.