World Earth Day 2022 : गुरुनानक हाई स्कूल में पृथ्वी दिवस पर बच्चों को किया गया जागरूक , दी गयी कानून की जानकारी

292

जमशेदपुर । लीगल एड क्लिनिक एमजीएम अस्पताल और लीगल ऐड क्लिनिक ओल्ड एज होम साकची के संयुक्त तत्वावधान में जोबारानी बास्के की अध्यक्षता में गुरुनानक हाई स्कूल में 8वीं, 9वीं और 10वीं क्लास के बच्चों के बीच विश्व पृथ्वी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मौके पर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सदस्य गुड्डू हैदर ने विश्व धरती दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अमेरिकी सीनेटर गेलार्ड नेल्सन ने 1970 में पृथ्वी को बचाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की थी । आज हमे धरती को बचाने के लिये ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने होंगे तभी धरती बचेगा और इंसान बचेंगे ।

आदिवासी समाज कर रहा धरती की रक्षा

गुरुनानक हाई स्कूल के प्रधानाचार्य कुलविंदर सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में हम सारे लोगों का कर्तव्य है कि पर्यावरण और धरती की रक्षा के लिये प्लास्टिक, पेट्रोल, डीजल का उपयोग कम करें । आज सही मायने में आदिवासी समाज और जनजातीय समाज ही धरती की रक्षा कर रहे हैं ।

बच्चों में कानून की जानकारी होना जरूरी

सिविल कोर्ट के अधिवक्ता मो. शकील ने कहा कि बच्चों को कानून की जानकारी होनी चाहिये तभी वे समाज और अपनी रक्षा कर सकेंगे । इस दौरान बच्चों को विभिन्न तरह के कानूनों के बारे में भी बताया गया । इस दौरान उन्होंने बाल विवाह , बालश्रम , डायन प्रथा , दहेज प्रथा , ह्यूमन तस्करी , घरेलू हिंसा , नागरिक के अधिकार एवं मौलिक कर्त्तव्य के बारे में बताया । वहीं अधिवक्ता मणिभूषण कुमार ने रोड सेफ्टी और मोटर एक्ट के बारे में जानकारी दी । मौके पर डालसा के पीएलवी जोबारानी बास्के , सुनीता कुमारी, शिक्षिका मधुबाला, स्वाति सिंह, रणजीत कुमारी गिल, रविन्द्र कौर, पूजा शर्मा आदि मौजूद थे । इसके साथ ही पृथ्वी दिवस पर डालसा द्वारा पोटका , पटमदा , बोडाम , बहरागोड़ा , घाटशिला व अन्य प्रखंडों में भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More