World Cancer Day : टाटा मेहेरबाई कैसर अस्पताल के डॉक्टरों और वरीय पदाधिकारियों को नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने किया सम्मानित।
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर टाटा मेहेरबाई कैसर अस्पताल के डॉक्टरों और वरीय पदाधिकारियों को नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने किया सम्मानित।
जमशेदपुर। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राज्य के एक मात्र कैसर अस्पताल टाटा मेहेरबाई के डॉक्टरों और वरीय पदाधिकारियों को नाम्या स्माइल फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया गया।
नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने टाटा मेहेरबाई हॉस्पिटल के सभी कैंसर वॉरियर्स डॉक्टरों और वरीय पदाधिकारियों पुष्प और नाम्या स्माइल फाउंडेशन के कॉफी मग भेंटकर सम्मानित किया। कुणाल ने कहा कि कोविड के साथ-साथ कैंसर जैसी घातक बीमारी से भी हज़ारों लोग जूझ रहे हैं। इन डॉक्टरों ने अपनी जाँच जोखिम में डालकर कोरोनाकाल में भी कैसर पीड़ितों की चिकित्सा की है। इसके लिए जमशेदपुर समेत पूरा झारखंड इनका सदैव ऋणी रहेगा। पिछले वर्ष से हम लोगों ने मेहेरबाई के चिकित्सकों व पदाधिकारियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम शुरू किया है, जो इनके समर्पण के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।
इस अवसर पर मेडिकल ऑंकोलॉजी कंसलटेंट डॉ तामोजित चौधरी, रेडिएशन ऑंकोलॉजी कंसलटेंट डॉ आदित्य प्रकाश, पौलिएटिव केयर कंसलटेंट डॉ प्रदीप कुलकर्णी, डेप्युटी मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ अभिषेक ठाकुर, डॉ शशांक, डॉ खुशबू, डॉ प्रेम प्रकाश समेत दर्जनों डॉक्टर उपस्थित थे।
मौके पर नाम्या स्माइल फाउंडेशन से निकिता मेहता, निधि केडिया, पूर्णेन्दु पात्र ,कृष्णा थैंकी समेत अमित कुमार व अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.