स्टार भारत के बेहतरीन शो ‘मुस्कान’ में दर्शकों को कई उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसमें मुस्कान (यशा रुघानी) एक नई जर्नी पर चल पड़ी हैं।जहाँ वह हरियाणा के एक गांव में जाकर मालीक नाम के गद्दावर व्यक्ति के चंगुल में फंस चुकी हैं। ऐसे में वह अब मुस्कान की शादी अपने भाई इन्दर से करवाना चाहता है यह ट्रैक दर्शकों के लिए देखना इंट्रेस्टिंग होगा।शो के करेंट ट्रैक में इस वक्त मुस्कान विधानगढ़ और नंदी गांव पहुंची हैं। हरियाणा के इस गांव में बहुत कम महिलायें हैं। इसलिए अब मुस्कान को पाने के लिए पूरा गांव ताक में लग जाता है।जबकि कुश्ती जीतकर मालिक ने मुस्कान को अपने नाम कर लिया है। ऐसे में रौनक ने एक बहरूपिया बनकर मालिक के घर में मुस्कान को बचाने के लिए दस्तक लेली है। जबकि मालिक मुस्कान की शादी अपने भाईइन्दर से करवाना चाहते हैं ।अब देखना है की क्या मुस्कान अपने पति इन्दर से शादी कर लेंगी ? क्या रौनक अपनी पत्नी मुस्कान को मालिक के जाल से बचा पाएंगे? क्या यहदोनों विधानगढ़ से भाग पाएंगे ?
जानने के लिए देखिये ‘मुस्कान’ शो सोमवार से शनिवार रात 9.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर
Comments are closed.