एण्डटीवी के लोकप्रिय शो ‘एक महानायक डाॅ. बी. आर.
आम्बेडकर‘ में एक बड़ा ड्रामा होने वाला है, जिसमें बीमार
भीमाबाई अपनी बेटी मंजुला की शादी देखना चाहती हैं, जबकि
मंजुला आगे प-सजय़ना चाहती है और शादी नहीं करना चाहती। चीजें
नियंत्रण के बाहर हो जाती हैं, जब अपनी बहन की शादी का विरोध कर
रहे भीमराव घर छोड़ देते हैं और कहीं नहीं मिलते हैं।
भीमराव के बड़े भाई बाला (सऊद मंसूरी) खोए हुए भीमराव
को -सजयूं-सजयने निकलते हैं और मामले को अपने हाथ में लेने का
फैसला करते हैं।
भीमराव की बहन मंजुला (वंशिका यादव) की शादी भास्कर
(आदित्य कोनार) से होनी है, जो दूसरों की बात को सुनने
वाला और एक सम-हजयदार लड़का है, लेकिन अपने लालची पिता के सामने
मजबूर है। हालांकि भीमराव अपनी बहन मंजुला के समर्थन में इस
शादी के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। दोनों ओर से शादी की
तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं और आगे क्या होगा, यह जानने के लिये
आपको इंतजार करना पड़ेगा।
इस टैªक के बारे में भीमाबाई की भूमिका निभा रहीं नेहा
जोशी ने कहा, ‘‘आगामी एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा
होने वाला है, जिसमें भीमराव अपनी बहन के समर्थन में खड़े
हैं, जो अपनी शिक्षा जारी रखना चाहती हैं और शादी नहीं करना
चाहती। इसलिये वे घर भी छोड़ देते हैं। लेकिन बीमार
भीमाबाई केवल मंजुला की शादी देखना चाहती हैं। उनकी
इच्छा के सामने परिवार के बड़ों ने भी घुटने टेक दिये हैं।
दूसरी ओर भीमराव शादी के बजाए प-सजय़ाई को चुनने के अपनी बहन
के फैसले का समर्थन कर रहे हैं। वह उसकी शादी के खिलाफ खड़े
होते हैं और शादी में शामिल नहीं होना चाहते, चाहे यह
उनकी माँ की इच्छा को पूरा करने के लिए ही क्यों न हो रही
हो।’’
ऐसी स्थिति में क्या भीमराव और उनके भाई मिलकर मंजुला की
शादी रोक पाएंगे?
और अधिक जानने के लिये, देखते रहिये ‘एक महानायक डाॅ. बी.
आर. आम्बेडकर,‘
हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः30 बजे, केवल एण्डटीवी पर!
Comments are closed.