जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा अगामी 12 दिसबंर से 22 दिसबंर तक राउलकेला से झारसुगोड़ा के बीच होने वाले नन इन्टरलॉकिग कार्य को देखते हुए कई ट्रेनो को रद्द करने का फैसला लिया है। इसका सीधा असर टाटानगर से खुलने वाली ट्रेनो मे पड़ेगा।इस कारण टाटा लोकमान्यतिलक अंत्योदय एक्सप्रेस सहित सहित 6जो़ड़ी ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है। इस कारण. टिटलागढ- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस मुबई –हावड़ा एक्सप्रेस और राजेन्द्र नगर – दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के परिचालन में भी असर होगा।इसको लेकर एस ई रेलवे के द्रारा अधिसुचना जारी कर दी गई है।
रद्द होने वाली ट्रेन
• 22885 लोकमान्य तिलक-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस – 17 दिसंबर को लोकमान्य तिलक से रद्द रहेगी.
• 22886 टाटा नगर लोकमान्य तिलक अंतोदय एक्सप्रेस – 15 दिसंबर को टाटानगर से रद्द रहेगी.
• 58131/58132 राउरकेला-पुरी -राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस – 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.
• 58111/58112 टाटानगर इतवारी टाटा पैसेंजर – 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.
• 58113/58114 टाटानगर बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर – 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.
रीशेड्यूल होने वाली ट्रेन
• 12872 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस – 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक टिटलागढ़ से सुबह 5:15 के बजाय सुबह 8:15 बजे टिटलागढ़ से रवाना होगी.
• 12869 मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस – 15 दिसंबर को मुंबई से सुबह 11:05 के बदले दिन के 12:35 बजे हावड़ा से रवाना होगी.
शार्ट टर्मिनेट होनेवाली ट्रेन
• 18310 जम्मू तवी-मुरी-संबलपुर लिंक एक्सप्रेस का परिचालन 12 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक राउरकेला तक होगा.
• राउरकेला से ही यह ट्रेन 18309 बनकर वापस हो जाएगी. जो 13 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा
नियंत्रित कर चलने वाली ट्रेन
• 13288 राजेंद्र नगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस इस रूट में 12 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक 20 मिनट के लिए नियंत्रित किए जाएंगे.
• 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को 15 दिसंबर को इस मार्ग में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा.
• 22838 एर्नाकुलम हटिया धरती आबा एक्सप्रेस को 12 दिसंबर और 19 दिसंबर को इस सेक्शन में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा.
Comments are closed.